प्रणब मुखर्जी आज राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे
निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज शाम राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-24 11:14 GMT
नयी दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज शाम राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। मुखर्जी का कार्यकाल आज मध्य रात्रि को समाप्त हो रहा है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
निवर्तमान राष्ट्रपति का ‘राष्ट्र के नाम सम्बोधन’ शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी के नेशनल नेटवर्क तथा दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित होगा। यह प्रसारण पहले अंग्रेजी भाषा में और उसके बाद हिन्दी भाषा में होगा। उसके उपरांत दूरदर्शन के सभी प्रादेशिक चैनल क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे प्रसारित करेंगे।