संघ के मुख्यालय पहुंचे प्रणब मुखर्जी, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंच चुके हैं;
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंच चुके हैं। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत का न्यौता स्वीकार करते हुए वह वहां पहुंचे हैं और मोहन भागवत ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया।
पूर्व राष्ट्रपति ने आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद उन्होनें लोगों का अभिवादन किया।
विजीटर बुक में पूर्व राष्ट्रपति ने हेडगेवार को मां भारती के महान सपूत बताया। उन्होनें लिखा की मैंने भारत मां के सपूत को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी शाम करीब 6.30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 700 स्वयंसेवक वहां पर मौजूद रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति यहां करीब 20 मिनट तक अपना संबोधन देंगे।