लंदन हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोक जताया: प्रणव मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के बाहर हुये हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-23 11:46 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के बाहर हुये हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है।
राष्ट्रपति ने आतंवादियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सामूहिक कार्रवाई की सिफारिश की। मुखर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा 'लंदन में आतंकवादी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है तथा घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सामूहिक कार्रवाई से आतंकवादियों को अवश्य खत्म किया जाय।' लंदन में कल संसद के बाहर हुये हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी है और 40 अन्य घायल हो गये हैं।