सालासर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा के साथ शुरू

अग्रवाल सभा द्वारा आयेाजित बालाजी  मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 108 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ;

Update: 2018-02-13 16:57 GMT

रायपुर। अग्रवाल सभा द्वारा आयेाजित बालाजी  मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 108 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। महिलांए लाल रंग की साडी में कलश राधाकृष्ण मंदिर अग्रसेन धाम से सालासर मंदिर तक लेकर आए। सालासर बालाजी के जयकारे के साथ पूरा मार्ग गूंज उठा। सुबह 8 बजें सालासर से आये 10 पण्डितों एवं बनारस से पधारे तीन पण्डितों के द्वारा मण्डप प्रवेश, बेदी स्थापना, एवं जलाधिवास, की पूजा अर्चना की गई।

सभा के उपाध्यक्ष कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह 8 बजे से देवपूजन, हनूमत अर्चना, अन्नाधिवास, एवं फलाधिवास, पूजा अर्चना होगी। संध्या 6 बजें विजय सोनी कलकत्ता की भजन संध्या सालासर बालाजी मंदिर में होगी। तत्प्रश्चात प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

 संरक्षक सुरेश गोयल, अध्यक्ष नवन अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि 16 फरवरी सालासर बालाजी मंदिर प्राण प्र्रतिष्ठा के दिन सावामणि प्रसादी लगाई जाएगी।जिसमें समस्त भक्तों का उत्साह दिखाई दे रहा है। सवामणि प्रसाद मेंं भागीदारी हेतु समिति के पास अपना रसीद कटाकर प्राप्त कर सकते है। भाई अजय की भजन संध्या में आज भक्त हनुमते के रम मे रम गये इसमें प्रदेश के भक्तजन बडी संख्या में शामिल हुए। भजन के बाद भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राम अवतार अग्रवाल, केशरीचंद अग्रवाल, प्रमोद जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, किशनअग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, रामजीलाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चतुर्भूज अग्रवाल, कविता  गोयल शामिल थे।

Tags:    

Similar News