मंदिर का जीर्णोद्धार कर की गई प्राण प्रतिष्ठा

शहर के सेक्टर अल्फा-1रेल विहार सोसायटी परिसर में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर का जीर्णाेद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की गई;

Update: 2023-06-09 07:14 GMT

ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर अल्फा-1रेल विहार सोसायटी परिसर में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर का जीर्णाेद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। चार दिन तक चली पूजा अर्चना के बाद बृहस्पतिवार को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

इसके बाद हवन व पूरे विधि विधान के साथ पूजा कर मूर्तियों की स्थापना की गई। कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र चतुर्वेदी व अन्य निवासियों के कुशल नेतृत्व में किया गया।

सात मूर्तियां श्री गणपति महाराज, अर्धनारेश्वर, राम दरबार, माता दुर्गा, श्री राधाकृष्ण, श्री लक्ष्मी नारायण तथा मां गायत्री की स्थापना की गई। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News