बेंगलुरू की जयनगर सीट से प्रहलाद भाजपा उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिण बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट से बी.एन. प्रहलाद को अपना उम्मीदवार बनाया है;
बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिण बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट से बी.एन. प्रहलाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट के लिए मतदान 11 जून को होगा। प्रहलाद पार्टी के दिवंगत उम्मीदवार बी.एन. विजय कुमार के छोटे भाई हैं। विजय कुमार का 12 मई के मतदान से पहले चार मई को अचानक निधन हो गया था, जिस कारण इस सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था।
विजय कुमार इस सीट से भाजपा के दो बार विधायक रह चुके थे।
इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें कांग्रेस के सौम्या आर., जनता दल (सेकुलर) के कालेगौड़ा, क्षेत्रीय पार्टियों के सात उम्मीदवार और नौ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
यहां मतदान 11 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतगणना 13 जून को होगी।
दक्षिण-पश्चिम बेंगलुरू की राजराजेश्वरी नगर सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि इस क्षेत्र में एक फ्लैट से 9,564 मतदाता पहचानपत्र बरामद हुए थे। मतदान अब 28 मई को होगा। इस सीट की मतगणना 31 मई को होगी।