प्रद्युम्न के पिता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

हरियाणा में गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत का मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुंचा;

Update: 2017-09-11 13:45 GMT

नयी दिल्ली।  हरियाणा में गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत का मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुंचा। प्रद्युम्न के पिता ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से वह संतुष्ट नहीं है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट प्रशासन की गड़बड़ी की ओर इशारा करती है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई 12 बजकर 45 मिनट पर करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की हत्या आठ सितंबर को सुबह आठ बजे के करीब स्कूल के शौचालय में कर दी गयी थी।
 

Tags:    

Similar News