गंदे पानी पर राजनीति कर प्रद्युम्न सिंह तोमर चुनाव जीते, अब कहाँ हैं : सुनील शर्मा

ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 13 के खारे कुआं क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से आ रहे गंदे बदबूदार सीवर युक्त पीने के पानी की समस्या को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा क्षेत्रीय जनता एवं महिलाओं के साथ धरने पर बैठे एवं 3 दिन के अंदर गंदे पानी की समस्याओं को समाप्त करने की उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया;

Update: 2023-06-04 10:08 GMT
ग्वालियर: ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 13 के खारे कुआं क्षेत्र में  पिछले 15 दिनों से आ रहे गंदे बदबूदार सीवर युक्त पीने के पानी की समस्या को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा क्षेत्रीय जनता एवं महिलाओं के साथ धरने पर बैठे एवं 3 दिन के अंदर गंदे पानी की समस्याओं को समाप्त करने की उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया
 
आज तानसेन नगर में कांग्रेस नेता सुनील शर्मा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रहे थे तभी खारे कुएं की कई सारी महिलाएं गंदे पानी की समस्या लेकर सुनील शर्मा के पास आई और गंदे पानी की बाल्टी या दिखाने के बाद बोलेंगे हमारे बच्चे 15 दिन से गंदे पानी पी पीकर बीमार हो रहे हैं कई सारे बच्चों को उल्टी दस्त  खांसी जैसी कई बीमारियां हो रही है महिलाओं के साथ सुनील शर्मा और कॉन्ग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल सभी साथी खाराकुआ में पहुंचे और वहां से आ रहे गंदे सीवर युक्त बदबूदार पानी को देखकर वहीं धरने पर बैठ गए धरना लगभग 2 घंटे चला 2 घंटे बाद निगम के अधिकारियों ने 3 दिन में शुद्ध पानी दिए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
 
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि मंत्री जी आप इसी गंदे पानी की राजनीति कर कर कर मंत्री बने हो आज आपकी विधानसभा में ही हमारी माता बहने और बच्चे 15 दिन सेगंदा पानी पीने को मजबूर है उन्होंने कहा कि आपने अभी 2 दिन पहले ही विकास यात्रा निकाली है यह कैसा विकास है जहां जनता को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है अब आप गंदे पानी को लेकर धरने पर क्यों नहीं बैठ रहे हैं उन्होंने कहा कि आप की वादाखिलाफी और नौटंकी को जनता समझ गई है आप के कार्यकाल में ग्वालियर की जनता की हालत बद से बधाई हो गई है।
 
 ग्वालियर विधानसभा के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं उन्होंने कहा कि आप की कथनी और करनी में फर्क जनता जान गई है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी जनता को अगर शुद्ध पीने का पानी नहीं मिला तो मैं यही गंदा पानी लेकर कमिश्नर के ऑफिस पर अपनी जनता के साथ धरने पर बैठ लूंगा धरने का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया और आभार अभय सिंह ने किया धरने में मुख्य रूप से राम नरेश परमार ओम प्रकाश दुबे अनिल शर्मा अजीत गोस्वामी मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एनके सिसोदिया बेटू खंडेलवाल बृजमोहन दिवाकर विजय दिवाकर राधेश्याम शर्मा देवलाल साहब रघुनाथ तोमर सहित सैकड़ों महिलाएं एवं स्थानीय निवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News