बिजली कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने की घोषणा की
राजस्थान सरकार ने बिजली कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा कर दिवाली पर कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 14:53 GMT
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बिजली कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा कर दिवाली पर कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया हैं। प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने यह घोषणा की। बिजली कर्मचारी को नौ हजार नौ सौ सतानवें रुपए का बोनस मिलेगा।
बोनस की घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल ही सातवां वेतनमान इसी महीने से लागू करने की घोषणा की थी।