आंबेडकर जयंती पर पोस्टर फाड़े, 5 गिरफ्तार

शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा कस्बा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर लगाए गए बैनर और पोस्टरों को फाड़ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया;

Update: 2023-04-15 18:48 GMT

रबूपुरा। शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा कस्बा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर लगाए गए बैनर और पोस्टरों को फाड़ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अनुसार शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कस्बा रबूपुरा में एक कार्यक्रम व शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कस्बा के महाराणा प्रताप चौक पर कार्यक्रम से सम्बंधित पोस्टर, बैनर व कुछ झंडे लगाए गए थे।

आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने इन बैनर, पोस्टर व झंडों को फाड़ दिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर गांव मोहम्दाबाद खेड़ा निवासी आरोपी आकाश, प्रशांत उर्फ लाला, दुष्यंत, आकाश, और सुनील भाटी निवासी गांव खेड़ा मोहम्दाबाद व पलाका को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि आरोपियों द्वारा भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। मामले में फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News