भाजपा शासित राज्यों की स्थिति दयनीय : अतुल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकार और जनता से आयोजित अपनी सभाओं में लगातार सत्य से परे विकास के आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है;
नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकार और जनता से आयोजित अपनी सभाओं में लगातार सत्य से परे विकास के आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है ।
श्री अनजान ने कहा कि झारखण्ड बेकार आदिवासी युवाओं के लिए जहरखण्ड बन गया है । प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लगभग 45 प्रतिशत अर्थात दो लाख 47 हज़ार नौकरियां चार वर्षों से खाली पड़ी है । अगर इन खाली पड़ी सरकारी नौकरियों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया जाता तो एक लाख सत्ताइस हज़ार से अधिक आदिवासी, दलित , पिछड़े युवाओं और अन्य आर्थिक रूप से पिछड़ों को रोज़गार मिल गया होता । महाराष्ट्र में प्रशिक्षित युवा अध्यापक दो वर्षो से खाली पड़े हैं तथा 24 हजार सरकारी स्कूलों में बहाली के लिए आंदोलन कर लाठी खाकर बैठे हैं ।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह तर्कहीन असत्य को प्रस्तुत करने से बचें और पद की गरिमा को बचाये रखें ।