कुर्रा में तालाब गहरीकरण कार्य जारी

जनपद पंचायत तिल्दा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्रा मे  महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् कार्य जारी है;

Update: 2018-05-26 17:40 GMT

खरोरा। जनपद पंचायत तिल्दा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्रा मे  महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् कार्य जारी है। 

ग्राम रोजगार सहायक सितेश्वरी चौहान ने कहा कि मनरेगा के तहत जिला पंचायत रायपुर के प्रशासकीय स्वीकृत राशि 6 लाख रुपये की आदेश जारी होने, पर स्वीकृत कार्य-गॉव तालाब गहरीकरण का गोदी कार्य जारी है ,तथा कुल 174श्रमिक के साथ कार्य जारी है,इससे पंजीकृत मनरेगा परिवारों को काम मिल रहा है 7 मनरेगा मजदूरी दर 174 रुपये है।

यह कार्य ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच श्रीमती बिसमत बॉधे,उपसरपंच रवि वर्मा,तकनिकी सहायक ,गोपाल वर्मा,पिताम्बर वर्मा,माधो वर्मा आदि के निर्देशन मे जारी है।
 

Tags:    

Similar News