यूपी में उपचुनाव मतगणना ​​​​​​​जारी, गोरखपुर- फूलपुर में भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है;

Update: 2018-03-14 11:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है। 

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला आगे चल रहे हैं। फूलपुर में भी भाजपा के ही कौशलेंद्र सिंह पटेल भी थोड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हैं।

प्रारंभ में डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिकवोटिंग मशीनों को खोलकर मतों की गिनती की जाएगी।

दोनों सीटों पर चुनावों के नतीजे दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।

Visuals of counting of votes from a counting centre in Pipraich. #GorakhpurByPoll pic.twitter.com/3ZE5dQ8yXH

— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018


 

गोरखपुर सीट से भाजपा के योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह खाली हो गई। वहीं, फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व केशव प्रसाद मौर्य करते थे। उनके उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई।

दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।

Tags:    

Similar News