कांग्रेस विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कराने का जरिया है यह विधेयक : पवन खेड़ा

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार का मकसद 130वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिए विरोधियों को निशाने पर लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करना है;

Update: 2025-08-25 13:15 GMT

विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कराने को लाया जा रहा है संविधान संशोधन विधेयक : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार का मकसद 130वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिए विरोधियों को निशाने पर लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करना है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां संवाददाताओ के सवाल पर कहा कि 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उनकी सरकार पर हमला किया और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय-ईडी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो: सीबीआई उनकी पालतू एजेंसियां हैं और इनके जरिए वे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि बहाना बनाते रहेंगे और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तारी के बाद 30 दिन में जमानत नहीं देंगे फिर 31वें दिन उन्हें खुद ही इस कानून के नियमों के तहत इस्तीफा देना होगा। भाजपा कहती है कि कि यह कानून प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है लेकिन कोई बताए कि पिछले 11 साल में एक भी मंत्री के खिलाफ ईडी या सीबीआई ने कोई कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ये दूध के धुले नहीं हैं। पहले संघी बोलना गाली माना जाता था तथा किसी को संघी बोलना गाली होती थी और देखना आने वाले कुछ सालों में यह फिर गाली हो जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस कानून में साफ है कि गिरफ्तार होते ही इस्तीफा देना पड़ेगा और जब तक कोई मुख्यमंत्री खुद को निर्दोष साबित करता है, कानूनी लड़ाई लड़ता है तब तक तो ‘चिड़िया चुंग गई खेत’ वाली कहावत लागू हो जाएगी।

दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले युवाओं पर लाठी चार्ज करने का कड़ा विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस शासन में सड़कों पर आंदोलन करने का मतलब लाठी खाना रह गया है। किसान हो या कोई अन्य, आंदोलन ही नहीं कर सकते हैं और अगर करेंगे तो रामलीला मैदान वाली स्थिति हो जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News