जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा -जीएसटी में सुधार करने के बाद बन रहे मसीहा
आज से जीएसटी के नए रिफॉर्म्स लागू हो गए हैं। बदलावों के तहत रोज़मर्रा की कई चीज़ें सस्ती हो गई हैं, एक तरफ सरकार अपने ही फैसले पर वाहवाही लूटने कोशिश में लगी हुई है। दूसरी तरफ विपक्ष ने इस फैसले की देरी पर सरकार से माफ़ी मांगने की मांग की है;
By : Deshbandhu Desk
Update: 2025-09-22 09:32 GMT
जीएसटी में सुधार करने के बाद मसीहा बन रहे पीएम मोदी : जयराम रमेश
नई दिल्ली। आज से जीएसटी के नए रिफॉर्म्स लागू हो गए हैं। बदलावों के तहत रोज़मर्रा की कई चीज़ें सस्ती हो गई हैं, एक तरफ सरकार अपने ही फैसले पर वाहवाही लूटने कोशिश में लगी हुई है। दूसरी तरफ विपक्ष ने इस फैसले की देरी पर सरकार से माफ़ी मांगने की मांग की है।
इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि पीएम मोदी जो आज जीएसटी में सुधार करने के बाद मसीहा बन रहे है। ये जीएसटी का प्रस्ताव सालों पहले कांग्रेस सरकार ने पेश किया था। पूरा देश सीएम इस प्रस्ताव पर सहमत थे बस गुजरात के सीएम को छोड़कर और वहीं गुजरात के सीएम जब पीएम बने तो अपने मनमाने तरीके से इसे लागू किया।