मोदी-शाह के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग, बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा -अलका लांबा
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं । लांबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार में एसआईआर के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है;
बिहार : चुनाव आयोग मोदी-शाह के इशारे पर एसआईआर के नाम पर कर रहा फर्जीवाड़ा-कांग्रेस
नई दिल्ली। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं । लांबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार में एसआईआर के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में करीब साढ़े 3 करोड़ महिला मतदाता हैं, लेकिन करीब 23 लाख महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा - ये महिलाएं आगामी विधानसभा चुनावों में वोट नहीं दे पाएंगी। हमारा मानना है- ये फैसला संविधान के खिलाफ है।
लांबा ने कहा -बिहार के जिन 6 जिलों में लाखों महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, उनमें गोपालगंज, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, भोजपुर और पूर्णिया विधानसभा शामिल हैं।