राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में झोंकी ताकत
पहले चरण के विधानसभा चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।;
गाजियाबाद। पहले चरण के विधानसभा चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सात फरवरी को बसपा अध्यक्ष मायावती गाजियाबाद आ रही हैं, जिन पर बीते विधानसभा चुनाव के परिणाम को दोहराने की जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी को शहर में होंगे। इसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मुरादनगर में जनसभा करेंगे। आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कमला नेहरू नगर मैदान को प्रधानमंत्री की सभा के लिए चिन्हित किया गया है। मतदान से ठीक तीन दिन पहले होने जा रही प्रधानमंत्री की इस चुनावी सभा से भाजपा के कई प्रत्याशियों को ऑक्सीजन मिलने की उम्मीद है।
सोमवार दोपहर को पीएमओ से एसपीजी टीम भी गाजियाबाद पहुंच गई। सूचना पर जरा ही देर में प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। प्रधानमंत्री की सभा के लिए पहले इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल के ग्राउंड को देखा गया। इसके बाद महामाया स्टेडियम, घंटाघर रामलीला मैदान, कविनगर रामलीला मैदान की जांच की गई। बाद में टीम कमला नेहरू नगर स्थित मैदान में पहुंची।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए इसी मैदान को फाइनल किया गया है। मोदी की सभा को लेकर हरसांव पुलिस लाइन में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी हुई। चुनावी सभा वाले मैदान के पास ही स्थित दूसरे मैदान में हैलीपैड बनाया जाएगा।
दरअसल प्रधानमंत्री की चुनावी सभाओं को लेकर यूपी में जो सूची जारी हुई थी, उसमें गाजियाबाद को शामिल नहीं किया गया था। जबकि गाजियाबाद की कई विधानसभाओं में प्रत्याशियों की हालत खस्ता है। ऐसे में भाजपाई शुरू से ही मोदी और अमित शाह का कार्यक्रम लेने के लिए मशक्कत कर रहे थे।