राजनीतिक दलों ने स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार पाकिस्तान के इशारे पर किया : सत्यपाल
जम्मू-कश्मीर विधान सभा को अचानक भंग करने के 1 दिन बाद राज्य के सत्यपाल ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि पाकिस्तान के इशारे पर ही राज्य में राजनीतिक दलों ने स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया;
नई दिल्ली। जम्मू -कश्मीर विधान सभा को अचानक भंग करने के एक दिन बाद राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह कहकर एक और विवाद पैदा कर दिया है कि पाकिस्तान के इशारे पर ही राज्य में राजनीतिक दलों ने स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया ।
श्री मलिक ने गुरूवार को टेलीविजन चैनल टाइम्स नाऊ को दिए एक साक्षात्कार में कहा“ ये सही है कि वहां से कुछ न कुछ इशारे आते हैं जिससें राजनीतिक दल प्रतिक्रिया करते हैं। चुनाव पर जाे हुआ.....उधर के डर से हुआ है या इशाराें से ही हुआ है।”
उन्होंने कुछ सवालों का जवाब देते हुए भी कहा कि वह नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक साथ मिलने के निर्णय के बारे में यह बात नहीं कह सकते हैं ।
उन्होंने कहा“ जब मेरे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है तो मैं कैसे ऐसा कह सकता हूं।” श्री मलिक ने यह भी कहा कि वह राज्य के नेताओं खासकर उमर अब्दुल्ला और सुश्री महबूबा मुफ्ती अथवा उनके पिता की की देश भक्ति पर कोई सवालिया निशान नहीं लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा“ मुझे इन पार्टियों की देश भक्ति अथवा श्री अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला और सुश्री मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की निष्ठा पर कोई संदेह नहीं है।”
इससे पहले भाजपा के महासचिव राम माधव ने भी कहा था कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावाें का बहिष्कार पाकिस्तान के कहने पर किया गया था लेकिन इस पर श्री उमर अब्दुल्ला की कड़ी आपत्ति के बाद उन्होंने अपना बयान वापिस ले लिया था।