राजनीतिक मामलों की कमेटी गठबंधन का फैसला करेगी : जीएफपी
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने आज कहा कि राज्य में किसी दल को समर्थन देने अथवा गठबंधन करने का फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी करेगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-12 12:33 GMT
पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने आज कहा कि राज्य में किसी दल को समर्थन देने अथवा गठबंधन करने का फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी करेगी।
जीएफपी के अध्यक्ष प्रभाकर टिम्बले ने यहां एक बयान जारी कर कहा हम बहुत खुश हैं कि गोएमकर्स ने गोएमकर और गोएमकरपोन को गोवा के लिए के मशाल वाहक के रूप में जीएफपी स्वीकार किया है।
यह ऐतिहासिक पल है कि गोएमकर पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़े और तीन सीटों पर जीत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हम ‘गोएमकरपोन’ के प्रति कृतज्ञता और अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने राज्य में किसी दल को समर्थन करने या गठबंधन को लेकर कहा कि इसका फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी करेगी।