3700 करोड़ की ठगी मामले में कंपनी निदेशिका को नोएडा लेकर पहुंची पुलिस
देशभर के लगभग सात लाख लोगों के साथ 3700 करोड़ रुपए की महाठगी करने वाली एब्लेज इंफो सॉल्यूशन लिमिटेड की डायरेक्टर आयुषी मित्तल को एसटीएफ व एसआईटी की टीम गुरुवार को नोएडा लेकर पहुंची;
नोएडा। देशभर के लगभग सात लाख लोगों के साथ 3700 करोड़ रुपए की महाठगी करने वाली एब्लेज इंफो सॉल्यूशन लिमिटेड की डायरेक्टर आयुषी मित्तल को एसटीएफ व एसआईटी की टीम गुरुवार को नोएडा लेकर पहुंची।
दरअसल, यूपी एसटीएफ और नोएडा एसआईटी ने मंगलवार शाम पुणे से आयुषी को गिरफ्तार किया था। वह आठ महीने से फरार चल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आयुषी को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था। एसएसपी और एसपी क्राइम के निर्देश पर उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए नोएडा लाया गया है।
जिसके बाद अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि आयुषी अग्रवाल के खिलाफ यूपी के विभिन्न जिलों में 200 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा देशभर के विभिन्न प्रदेशों उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश व हरियाणा आदि में भी कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी से सम्बन्धित अनेक मामले दर्ज हैं।
बताते चले कि इस साल एक फरवरी को महाठगी का खुलासा होने के बाद से अभी तक इस मामले में यह आठवीं बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर प्रसाद, टेक्निकल हेड महेश दयाल, अतुल कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार सोलंकी, प्रमोद कुमार विमल व सुनील कुमार मित्तल को भी लोगों से ठगी करने के आरोप में यूपी एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।