रेत के डंपर से अवैध वसूली कांड में 5 पुलिसकर्मीयों पर गिरी गाज,जानिए पूरा मामला

पुलिस विभाग की किरकिरी होते देख पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मुरार थाने के पाँच पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

Update: 2022-11-11 16:32 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: अभी हाल ही ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस कर्मी डंपर छोड़ने के एवज में दस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी होते देख पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मुरार थाने के पाँच पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। 
 
आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र रेत के अवैध खनन के लिए जाना जाता है। रेत स्व भरे डंपर व ट्रॉली कई थाना क्षेत्रों से खुले आम निकलती देखी जा सकती हैं। सूत्रों की माने तो कई खनन माफिया थानों से सांठगांठ कर रेत का कारोबार करते हैं। और जिन गाड़ियों की सेटिंग थाने से नहीं होती उसे ही पकड़ा जाता है।
 
मुरार थाने द्वारा रेत के डंपरों से अवैध वसूली की इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे कितने ही मामले होंगे जिसमे पुलिस कर्मी अवैध वसूली कर के भी बच निकलते होंगे। इस मामले के तूल पकड़ता देख पाँच मुरार थाने के पुलिसकर्मी सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार दीक्षित, प्रधान आरक्षक राजवीर कौशल, प्रधान आरक्षक रामकिशन शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र इन्दोरिया, आरक्षक रूप सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है।  इस मामले में एसपी सांघी ने सीएसपी मुरार को भी निर्देशित किया है कि मामले की जांच कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
Tags:    

Similar News