पुलिसकर्मी ने रिश्तेदार की गोली मारकर की हत्या
बिहार में राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में आज एक पुलिसकर्मी ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-15 11:34 GMT
पटना। बिहार में राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में आज एक पुलिसकर्मी ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) डी अमरकेश ने यहां बताया कि कांसटेबल दिलीप कुमार ने अपने साला दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है।आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपक के पिता और भाई अगमकुंआ और पूर्णिया में पुलिस वाहन के ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।