लॉकडाउन में शराब बेचने का आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित

दिल्ली पुलिस ने अपने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।;

Update: 2020-05-12 14:33 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने अपने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए सिपाही पर लॉकडाउन में कथित रुप से शराब बेचने और बिकवाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबित आरोपी सिपाही दिल्ली से सराय रोहिल्ला थाने का बताया जा रहा है। कुछ समय से आरोपी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए है और हाथ में शराब की बोतलें लिए खड़ा और एक शख्स से बात करता दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध लगी। लिहाजा उसे सस्पेंड करके, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिये गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News