पुलिस को शिकायत करने पर युवक को मिली धमकी
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके मोबाइल पर बार-बार जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-24 13:15 GMT
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके मोबाइल पर बार-बार जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि मैंने एक आदमी को रुपए दिए थे जिसको मैं अपने रुपए वापिस मांग रहा हूं तो दूसरा युवक मुझको मेरे फोन पर शिकायत वापस लेने की धमकी के साथ साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है
पीड़ित युवक ने बताया कि धमकी देने वाले पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है और मैंने उसके खिलाफ दूसरे जनपद में भी मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही थाना प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही हैं।