पुलिस ने चार किलो अफ़ीम किया जब्त

राजस्थान पुलिस ने भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की है;

Update: 2017-05-21 15:23 GMT

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की है।

पुलिस के अनुसार कल देर रात गुलाबपुरा के 29 मील के पास नाकेबंदी के दौरान संदेह के आधार पर एक स्कार्पियों की तलाशी ली गयी तो उसकी सीटों के नीचे एक - एक किलो की थैली में चार किलो अफीम बरामद हुयी।

इस दौरान कार में सवार लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुये गुजरात से आना बताया लेकिन टोल नाके की रसीद नहीं बताने के कारण चारों व्यक्ति पकड़ में आ गये।

गिरफ्तार किये गये युवकों में सुरेन्द्र कुमार जाट, भोला सिंह, बलदेव उर्फ मोनू और रविन्द्र सिंह है। इनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।

अभी यह पता नही चला है कि युवक अफीम कहां से लाये थे और इसकी आपूर्ति कहां पर की जानी थी। पुलिस ने स्कार्पियों को भी जप्त कर लिया है।

Tags:    

Similar News