पुलिस ने अवैध देशी- विदेशी शराब जब्त की
मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर बीस लाख रुपए की अवैध देशी विदेशी शराब जब्त कर ली है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 11:50 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर बीस लाख रुपए की अवैध देशी विदेशी शराब जब्त कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पोंड़ी-परसमनिया मार्ग से लगे जंगल के एक माकान में कल रात पुलिस ने छापा मारकर बीस लाख रूपये मूल्य की देशी व विदेशी शराब जब्त की। बताया गया कि शराब भंडारण के ठिकाने से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच मे शराब तस्कर अनूप जायसवाल का नाम सामने आया है।
मकान से एक हजार 29 पेटी देशी और 20 पेटी विदेशी शराब को जब्त की गयी है जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है।