पुलिसकर्मी भाइयों ने 80 बरस की बूढ़ी माँ को जंजीरों से जकड़ा

झाबुआ ! शहर की पुलिस लाइन में आज दोपहर कोतवाली पुलिस और महिला थाने की टीम पहुंची तो माजरा देखकर सारे लोग चौंक गए,;

Update: 2017-01-14 04:50 GMT

झाबुआ !   शहर की पुलिस लाइन में आज दोपहर कोतवाली पुलिस और महिला थाने की टीम पहुंची तो माजरा देखकर सारे लोग चौंक गए, पुलिस टीम यहां रहने वाले दो पुलिसकर्मी भाइयों के घर पहुंची थीं जहां आंगन में एक लोहे के पतरों की दीवार के पीछे खुले में रखे पलंग पर एक 80 बरस की बूढ़ी महिला आधे बदन पर ढंके कपड़ों के साथ थी, जिसके पैरों में जंजीरें बंधी थी।

पुलिस ने जब जंजीर खोली तो भूखी-प्यासी बुढिय़ा ने पानी मांगा तब पुलिस ने उसे पानी पिलाया और कपड़े भी पहनाए। पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को मां को अच्छे से रखने की चेतावनी दी और मामला नहीं बनाया है। पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि अब अगर मां के मामले में शिकायत मिली तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में एएसआई महावीर वर्मा और प्रधान आरक्षक मदनसिंह वर्मा रहते हैं। उनकी मां ब्रोबाई पति रामस्वरूप वर्मा इस दयनीय हालत में यहां रह रही थी। इस कंपकपाती सर्दी में जहां दिन में बाहर निकलना मुश्किल है, वहीं दोनों भाईयों ने बिना कपड़ों के मां को रखा हुआ है। आसपास के लोगों के मुताबिक ब्रोबाई रात भी इसी तरह   गुजारती है। उसके पैरों में एक जंजीर बांधी हुई थी, ताकि वो कहीं जा न सके। बताया जाता है कि परिवार वाले मां को न समय पर खाना देते थे, न पानी, वो लगातार पानी मांगती रहती थी। इसकी खबर पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन तक पहुंच गई तो उन्होंने तस्दीक करने के लिए फोटो बुलवाए। फोटो आए तो साफ हो गया, खबर सही है। इस पर शुक्रवार दोपहर पुलिस की टीम भेजी गई।


इनका कहना है
मां के साथ इस तरह अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,  मुझे पता चला तो तस्दीक कराकर टीम भेजी। दोनों पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि वो मां को अच्छे से रखें। समय-समय पर मैं रिपोर्ट लूंगा और अब इस तरह की खबर आई तो दोनों भाईयों को गिरफ्तार करेंगे।
महेशचंद्र जैन, एसपी, झाबुआ

 

Tags:    

Similar News