कासगंज जेल से आजमगढ़ लाया गया माफिया कुंटू सिंह, गैंगस्टर कोर्ट में पेशी
गैंगस्टर एक्ट के मामले में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी हुई;
आजमगढ़। गैंगस्टर एक्ट के मामले में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी हुई। कुंटू सिंह को जनपद कासगंज की जेल से आजमगढ़ लाया गया, जहां उसे गैंगस्टर कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली में करीब एक माह पहले माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उसके साथ पत्नी वंदना सिंह के अलावा सुनील कुमार सिंह और नरेंद्र कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। चारों पर आरोप है कि इन्होंने अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए आपसी साजिश रचकर कई आपराधिक काम किए।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एस.के.पी. इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की मैनेजिंग कमेटी पर कब्जा जमाने और प्रबंधक बनने के लिए फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इसके अलावा, विरोध करने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। इन्हीं मामलों को लेकर पहले शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 155/23 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 और 120बी आईपीसी लगाई गई थी।
इस पुराने केस के आधार पर बाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत नया मुकदमा अपराध संख्या 601/25 दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई शिकायतें मिलती रही हैं। इस मामले में कुंटू सिंह की पत्नी समेत तीन अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
सोमवार को गैंगस्टर केस में पेशी के लिए कुंटू सिंह को कासगंज जेल से आजमगढ़ लाया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं, कुंटू सिंह के अधिवक्ता आर.डी. यादव ने बताया कि आजमगढ़ के शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना सिधारी थाने द्वारा की जा रही है। इस मामले में कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई गई है, जहां फर्स्ट रिमांड के बाद उसे कासगंज जेल भेजा गया।