पुलिस ने डल झील से 20 पर्यटकों को बचाया

जम्मू कश्मीर पुलिस ने तेज हवाओं के बाद विश्वविख्यात डल झील से कल रात 20 पर्यटकों को बचा लिया

Update: 2017-07-06 11:45 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने तेज हवाओं के बाद विश्वविख्यात डल झील से कल रात 20 पर्यटकों को बचा लिया। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि नावों में सवार पर्यटकों के एक समूह को झील में तेज हवाओं के बाद मदद की जरूरत थी।

पुलिस की राहत एवं बचाव टीमाें ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर 20 पर्यटकों को बचा लिया। पुलिस ने ट्वीटर पर कहा,“ डल झील से 20 पर्यटकों को बचाया गया। शिकारा वालों को डल झील में नहीं जाने की सलाह दी जाती है। जम्मू कश्मीर की मोटर नावें तैयार हैं।”
 

Tags:    

Similar News