पुलिस ने लापता युवक का शव बरामद किया
बिहार में कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लापता एक युवक का शव आज बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-07 11:33 GMT
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लापता एक युवक का शव आज बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर अमिराबाद मुहल्ला स्थित रेल लाइन के किनारे झाड़ी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया ।
युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सलामत नगर मुहल्ला निवासी मोहम्मद इम्त्याज (23) के रुप में की गयी है जो कल शाम से लापता था। अपराधियों ने इम्त्याज की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया है ।
सूत्रों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम- प्रसंग को लेकर की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।