नाले से व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

हसनपुर थाना पुलिस ने जटौली-गुलाबद मार्ग स्थित नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है;

Update: 2017-07-11 17:48 GMT

होडल। हसनपुर थाना पुलिस ने जटौली-गुलाबद मार्ग स्थित नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की आयु लगभग 35 साल बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में भेज दिया है। हसनपुर थाना प्रभारी सतवीर यादव ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना में बताया कि नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला। आसपास के ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त भी कराई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष है और उसने सफेद धारियों वाली टीशर्ट व पाजामा पहना हुआ है।

उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल में भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता लगा सकेगा। 

Tags:    

Similar News