पुलिस-पब्लिक के साझा प्रयास से बेहतर होगी पुलिसिंग : एसपी
कल मकेश्वर वार्ड में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
धमतरी। कल मकेश्वर वार्ड में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसपी रजनेश सिंह उपस्थित थे।
अध्यक्षता डीएसपी पंकज पटेल, विशिष्ट अतिथि के रुप में प्राचार्य अशोक पवार व हाईवे चैनल के जिला प्रतिनिधि आशीष मिन्नी, वार्ड प्रकाश प्रकाश सिन्हा, पार्षद शिवओम बैगा नाग, दीपक सोनकर, राजेश पाण्डेय, दीपक लौढ़े उपस्थित थे। वार्डवासियों को संबोधित करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग के फायदे बताए साथ ही अपराध व अपराधियों से बचने के तरीके बताए।
उन्होने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का अर्थ आम जनता व पुलिस के सहयोग से पुलिसिंग को बेहतर बनाना है। यदि वार्ड की जनता अपराध के रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों, असामाजिक तत्वों व संदिग्धो की सुचना पुलिस को दे तो अपराध घटेंगे। साथ ही माहौल बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि कई बार जनता थानों तक नहीं पहुंच पाती ऐसे में उन्हें लगता है कि पुलिस निश्क्रिय है, लेकिन ऐसा नहीं है।
अब वार्डवासियों के बीच ही पुलिस के मौजूदगी के लिए शहर को 6 बीटो में बांट कर वहां बीट प्रभारी व टीम तैनात किया जायेगा। जहां किसी प्रकार की सूचना व शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त एसपी ने एटीएम फ्राड, मोबाईल टावर लगाने के नाम ठगी, साधुओं द्वारा पूजा पाठ के नाम पर ठगी, लाट्री, आनलाईन ठगी, चिटफंड ठगी आदि जानकारी दी गई। साथ ही मकान मालिकों को किरायादारों की जानकारी थाने में देने की अपील की।
उन्होने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बताया कि सामुदायिक सहभागिता सामुदायिक समस्या का निदान, अपराधो की रोकथाम, संपत्ति संबधीत अपराध के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन, उप निरीक्षण हर्षवर्धन बैस, रमेश साहू सहित सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।