बलिया में पुलिस कर्मी ने खुद को गोली मारी

 उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में बिमारी से तंग आकर एक सेवानिवृत पुलिस कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-05-23 10:59 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में बिमारी से तंग आकर एक सेवानिवृत पुलिस कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार नवरतनपुर गांव के ठाकुर प्रसाद भारद्वाज (78) उत्तर प्रदेश पुलिस से हेड कॉन्स्टेबल पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने कल शाम अपने घर में कनपटी पर गोली मार ली। परिजन उन्हेें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

परिजनों के अनुसार मृतक रिटायर होने के बाद तीन बार लकवा का शिकार हो चुका था और इस बिमारी को लेकर तनाव में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News