दूसरे जिलों के बड़े अपराधों का विश्लेषण करेंगे पुलिस अधिकारी

जेल से छूटने वाले बदमाशों चोरों पर अब रायपुर पुलिस की विशेष दृष्टि रहेगी;

Update: 2022-05-02 09:43 GMT

रायपुर। जेल से छूटने वाले बदमाशों चोरों पर अब रायपुर पुलिस की विशेष दृष्टि रहेगी। इसके साथ ही अपराधियों का डाटा बेस भी बनेगा। यहां के पुलिस अधिकारी अन्य जिलों में हुई घटनाओं का विश्लेषण भी करेंगे। संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए भी पुलिस सतर्क रहेगी। रायपुर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिया। बैठक में बात जब चोरी के अनसुलझे प्रकरणों तक पहुंची तब एसएसपी ने कहा कि जेल से जमानत पर छूटने वाले चोरों की निगरानी की जाए। बताया गया कि दो महीने में चोरी और नकबजनी के 110 मामलों के आरोपियों को पकडक़र उनके पास से चोरी का सामान जब्त करने में सफलता मिली है। कुछ मामले अभी भी अनसुलझे है, जिन्हें सुलझाने के लिए उन्होंने निर्देश दिए।

किरायेदारों का लगातार हो सत्यापन

बैठक में एसएसपी ने दूसरे प्रदेशों से यहां आकर किराये के मकानों में रहने वाले लोगों का सत्यापन करने की कार्रवाई जारी रखने को कहा। उन्होंने मकान मालिकों को जागरूक करनेए दीगर प्रांतों के किरायेदारों की जानकारी उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने की बात कही। बैठक में बताया गया कि पिछले दो महीने में प्रदेश के बाहर के रहने वाले 1,510 किराएदार की जानकारी पुलिस सत्यापन के लिए उनके मूल जिले के एसपी को भेजी जा चुकी है।

नशे पर कसें लगाम

एसएसपी ने नशे का सामान बेचने वालों की लगातार धरपकड़ जारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गांजे की जब्ती की अच्छी कार्रवाई हुई है। नशे के खिलाफ लगाम कसने से काफी हद तक अपराधों में कमी लाई जा सकती है। इसी तरह हुक्का पर सख्ती से कार्रवाई करें। बैठक में आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। सीएसपीए थाना प्रभारियों के सुझाव भी लिए गए। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारी  स्टाफ की सराहना कर प्रशस्ति पत्र देने को कहा।

Full View

Tags:    

Similar News