महिला की शिकायत दर्ज नहीं होने पर थानाधिकारी निलम्बित
राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाने में एक महिला की शिकायत दर्ज नहीं करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने थानाधिकारी को तुरंत निलम्बित करने के आदेश दिये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 18:48 GMT
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाने में एक महिला की शिकायत दर्ज नहीं करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने थानाधिकारी को तुरंत निलम्बित करने के आदेश दिये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भरतपुर पुलिस रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को आज कॉमा कस्बे में जनसुनवाई के दौरान एक पीड़ित महिला ने परिवाद पेश करते हुए कहा कि कई कोशिशों के बाद भी थानाधिकारी नेकीराम ने उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की।
महिला की शिकायत के बाद श्री गौड़ ने नेकीराम को निलम्बित करने के आदेश पुलिस अधीक्षक को दिए।