सीधी में शिवराज की सभा के करीब पुलिस ने बरसाई लाठी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीधी जिले में आयोजित सभा से पहले कुछ ग्रामीणों के एक व्यक्ति का शव लेकर पहुंचने की कोशिश में अफरा-तफरी मची और हंगामा भी हुआ;

Update: 2023-02-18 07:18 GMT

सीधी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीधी जिले में आयोजित सभा से पहले कुछ ग्रामीणों के एक व्यक्ति का शव लेकर पहुंचने की कोशिश में अफरा-तफरी मची और हंगामा भी हुआ। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की और जब बात नहीं बनी तो उन्होंने लाठियां भी चलाईं।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लहिया गांव में एक जनसभा आयोजित की गई थी, सभा शुरू होती इससे पहले एक युवक का शव नहर में मिलने से ग्रामीण उत्तेजित हो गए। ग्रामीण शव के लेकर सभा स्थल की तरफ बढ़ने लगे।

मुख्यमंत्री के पहुंॅचने से पहले यहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

मृतक कमलेश पटेल के परिजन और गांव वालों का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। गांव वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पहुंचना चाहते थे मगर पुलिस ने उन्हें रोका। इसके चलते अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और पुलिस को हालात काबू में रखने के लिए लाठी चलाना पड़ी। लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News