पुलिस ने की प्रेमिका की हत्या फिर आत्महत्या
पुलिस कर्मी ने मित्र से प्रेमिका बनी युवती की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 18:29 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के बिल्लुपुरम जिले के अन्नियुर गांव में एक पुलिस कर्मी ने फेसबुक के जरिए मित्र से प्रेमिका बनी युवती की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कर्मी कारतीभेल के एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा सरस्वती (23) के साथ पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध थे।
वह कल अपना जन्मदिन मनाने कारतीभेल के घर आयी थी। युवती का आज जन्मदिन था ।
उन दोनों के कल रात बीच कहा-सुनी हुई और गुस्से में आकर कारथीभेल ने तड़के अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार उसकी हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।