होली में हुड़दंगों से निपटने को पुलिस ने कसी कमर
त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजधानी पुलिस ने दो सप्ताह पहले से ही कमर कस ली है;
रायपुर। त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजधानी पुलिस ने दो सप्ताह पहले से ही कमर कस ली है। 29 मार्च को होली है और यह त्योहार शांति से निपट जाएए इसके लिए सभी गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए थानेदारों को निर्देश दे दिए गए हैं। वैसे तो होली गिले.शिकवे मिटाने का त्योहार हैए लेकिन अक्सर देखा गया है कि इसके बहाने लोग अपनी रंजिश पूरी करते हैं।
इसे देखते हुए पिछले तीन.चार सालों में होली के दौरान घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। इस बार भी होली में हर चौक.चौराहों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कहा कि होली को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को दिशा.निर्देश दिए गए हैं। जितने भी गुंडा बदमाश सक्रिय हैंए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहींए धारदार हथियार से जितने भी घटनाएं तीन.चार वर्षों में हुई हैंए उनकी भी पहचान करने को कहा गया है। पिछले वर्ष होली के दौरान घटनाएं हुई हैंए उन आरोपितों पर भी नजर हैं।
पिछले वर्ष की घटनाओं की समीक्षा
होली के दौरान पिछले साल होने वाली घटनाओं की भी समीक्षा की जा रही हैए ताकि उस आधार पर रणनीति पुलिस तैयारी कर सके। वहीं होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों की मदद
पुलिस चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ले रही है। होली के समय पुलिस के लिए यह कैमरे काफी मददगार साबित होंगे।