बैंकों के आसपास मौजूद संदिग्धों की पुलिस ने की छानबीन

शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा राजनांदगांव में स्थित सभी विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

Update: 2018-05-29 14:14 GMT

 शहर के सभी थाना प्रभारियों ने की बैंक की औचक निरीक्षण

राजनांदगांव। शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा राजनांदगांव में स्थित सभी विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बैंक स्टेट बैंक मुख्य शाखा, कलेट्रेड शाखा, तिरंगा चौक ब्रांच, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ओव्हरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, युनियन बैंक को बारिकी से चेक किया गया।

इसी क्रम में दूसरी ओर थाना बसंतपुर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्यत: स्टेट बैंक कृषि, गौशाला शाखा, एक्सिस बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडस.इंड बैंकों को थाना प्रभारी बसंतपुर एवं उनकी टीम द्वारा चेक किया गया। चिखली क्षेत्र के समीप आने वाले बैंक-केनरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा को चौकी प्रभारी चिखली द्वारा अपनी टीम के साथ चेक किया गया।

इसी प्रकार थाना लालबाग क्षेत्र में आने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, देना बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को थाना प्रभारी लालबाग एवं टीम के द्वारा चेक किया गया।

इस औचक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों के द्वारा बैंकों में आवश्यक रूप से आरबीआई के द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी मापदंड एवं दिशानिर्देशों के संबंध में बारिकी से चेकिंग की गई एवं बैंकों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे, सेक्युरिटी अलार्म एवं गार्ड की चेकिंग की गई।

साथ ही बैंकों में उपस्थित शाखा प्रबंधक अन्य बैंक कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड से सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान बैंक में किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपना मुह ढ़ककर प्रवेश करने पर उन्हे तत्काल टोकने कहा गया तथा बैंकों के बाहर आसपास अनावश्यक रूप से बैठने तथा बैंक में आने जाने वाले लोगों पर बाहर से निगाह रख, उठाईगिरी करने वाले गिरोह के संबंध में भी बैंक गार्ड एवं बैंक में उपस्थित आम लोगों को बताया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में शहर के थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक याकूब मेमन, थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक विनोद मंडावी, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक सुरेश धु्रव, चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा एवं टीम की भूमिका सराहनीय रही। 
 

Tags:    

Similar News