कांवड यात्रा को लेकर पुलिस ने बैठक, आयोजन से जुड़े लोग शामिल
दनकौर और सिकंदराबाद पुलिस ने रविवार को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बॉर्डर पर एक बैठक की;
दनकौर। दनकौर और सिकंदराबाद पुलिस ने रविवार को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बॉर्डर पर एक बैठक की। इस दौरान दोनों कोतवाली के प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय भी मौजूद रहे।
दनकौर एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसको मद्देनजर रखते हुए उन्होंने सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर के साथ मिलकर दोनों कोतवाली के बॉर्डर पर बैठक की है।
जिसमें कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने तथा रूट व्यवस्था को सुरक्षित रखना और शिविरों के आयोजन किए जाने वाले प्रबंधक भी मौजूद रहे। बैठक में कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। उसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस गश्त भी यात्रा के दौरान काफी रखने को कहा गया।