मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगापुर में स्थित सोसायटी में गेंहू बेचने गये एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।;

Update: 2018-04-22 18:25 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगापुर में स्थित सोसायटी में गेंहू बेचने गये एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगानगर निवासी मनोज चंदेल (29) अपने साथी राजेश सनोडिया एवं मिथलेश चंदेल के साथ 21 अप्रैल को ग्राम सरगापुर स्थित साइकोप्लांट सोसायटी में गेहूं बेचने गया था।तभी नरेन्द्र बघेल और मनोज के बीच मामूली विवाद हो गया।

इस बीच दोनों के बीच मारपीट होने पर मनोज घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि नरेन्द्र एक राजनैतिक दल से जुड़ा है।

 

Tags:    

Similar News