ओरमांझी घाटी में पुलिस एस्कार्ट पार्टी का वाहन पलटा, चालक की मौत

झारखंड में रामगढ़ जिले के ओरमांझाी घाटी में आज तड़के पुलिस एस्कार्ट पार्टी का वाहन पलटने से चालक की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।;

Update: 2020-05-02 15:24 GMT

रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ जिले के ओरमांझाी घाटी में आज तड़के पुलिस एस्कार्ट पार्टी का वाहन पलटने से चालक की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेलंगाना से शुक्रवार की देर रात रांची के हटिया स्टेशन पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा संबंधित जिलों में भेजा जा रहा था । इसी दौरान रांची से चतरा जा रही मजदूरों के बस को एस्कार्ट कर रही पुलिस की जीप अचानक अनियंत्रित होकर ओरमांझी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जीप सवार सभी लोग घायल हो गए ।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को नजदीकी रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों नें वाहन चालक दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया । अन्य सभी पांच घायल पुलिसकर्मियों का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।
 

Full View

Tags:    

Similar News