ट्रेन में शराब की पेटी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

शराब की तस्करी करने वाले अवैध शराब के कारोबार को बन्द करने से नही डर रहे है जबकि इन तस्करों की पुलिस रोज धड़पकड़ करके जेल भेज रही है फिर यह तस्कर अवैध गैर राज्यो की शराब तस्करी करने के लिए नए नए हथकंडे;

Update: 2018-04-20 14:27 GMT

गाजियाबाद।  शराब की तस्करी करने वाले अवैध शराब के कारोबार को बन्द करने से नही डर रहे है जबकि इन तस्करों की पुलिस रोज धड़पकड़ करके जेल भेज रही है फिर यह तस्कर अवैध गैर राज्यो की शराब तस्करी करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं।

आज ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां जीआरपी पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा जोकि ट्रेनों में शराब की तस्करी करने के लिए जा रहे थे जिनके पास से थाना जीआरपी गाजियाबाद के थानाध्यक्ष  सोमवीर सिंह व एसआई भूपेंद्र सिंह व हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन साहिबाबाद से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से अवैध शराब जिसमें 94 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व  96 पव्वा अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का (कुल 10 पेटी) बरामद हुई  है।

पकड़े गए शराब तस्कर सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह नि0 ग्राम इस्माइला थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर, सोल्जर पुत्र सत्यवार सिंह नि. म0न0 227 6 ब्लाक मोहन बाबा नगर कॉलोनी बदरपुर बार्डर 1144 नई दिल्ली  के निवासी है।

इनमे एक अभियुक्त सुरेंद्र उपरोक्त से 5 बैग जिनमें 44 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व 48 पव्वा हरियाणा मार्का बरामद हुए ओर दूसरे अभियुक्त सोल्जर उपरोक्त से 6 बैग जिनमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व 48 पव्वा अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए।

उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो दिल्ली व हरियाणा से कम दामो में शराब लेकर बिहार में बेचते  है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही शराब तस्करी  में कमी आएगी।

Full View

Tags:    

Similar News