पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2000 के 95 नकली नोट बरामद किये
गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर चार लोगों को पकड कर उनके पास से 2000 के 95 नकली नोट बरामद किये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-09 12:06 GMT
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर चार लोगों को पकड कर उनके पास से 2000 के 95 नकली नोट बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि संजय गिरी, परेश परमार, नरेन्द्र परमार (तीनो उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले के अलग अलग गांवाें के निवासी) तथा धर्मेंद्र राठौड (गांधीनगर निवासी) को शहर के बाहर नाना चिलोडा के एसपी रिंग रोड चार रास्ते के पास से पकडा गया। इस मामले में विस्तृत पडताल की जा रही है।