पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ;

Update: 2018-03-04 10:49 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि चंदन जोत गांव में गिरोह के सदस्य कल शिविर लगाकर फर्जी पहचान पत्र की मदद से आधार कार्ड बना रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर और फिंगर स्कैनिंग मशीन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य जहांगीर, शिवम और इलियास डुमरियागंज क्षेत्र के निवासी हैं। 

Tags:    

Similar News