उत्तराखंड में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान , 24 गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में जहरीली शराब प्रकरण के सामने आने के बाद उधमसिंह नगर जनपद पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-09-11 21:20 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के हरिद्वार में जहरीली शराब प्रकरण के सामने आने के बाद उधमसिंह नगर जनपद पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 1027 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

हरिद्वार प्रकरण सामने आने के बाद उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीसी मंजूनाथ ने अवैध शराब के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अवैध शराब के साथ के खिलाफ अभियान चलाने चलाते हुए शनिवार को पूरे जिले के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की एक आपात बैठक बुलायी। एसएसपी ने सभी को वीडियो काफ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक साथ एक समय में अभियान चलाने के निर्देश दिये।

इसी के क्रम में सभी थाना प्रभारियों की ओर से आज रविवार को अपने अपने थाना क्षेत्र में जंगलों में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस बल की 54 टीमें गठित कर जंगलों में दबिश दी गयी। जिसके तहत कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1027 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी व साथ ही 235000 लीटर लाहन नष्ट की गयी।

श्री मंजूनाथ ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News