पुलिस ने 37 एनबीडब्ल्यू द्वारा वांछित गिरफ्तार

एसएसपी हरि नारायण सिंह के आदेशानुसार सभी थानों क्षेत्रों से एनबीडब्ल्यू में चल रही वांछितों की धड़पकड़ अभियान में पुलिस 37 लोगों को गिरफ़्तार किया;

Update: 2018-02-20 13:37 GMT

गाजियाबाद।  एसएसपी हरि नारायण सिंह के आदेशानुसार सभी थानों क्षेत्रों से एनबीडब्ल्यू में चल रही वांछितों की धड़पकड़ अभियान में पुलिस 37 लोगों को गिरफ़्तार किया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पीछे जनपद में बढ़ते अपराध है इसलिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया था कि अपने सभी थाना क्षेत्र में चल रहे अपराधियों को पकड़ो।

इस दौरान कई वारण्टी भी दबोचे गए इस अभियान के पीछे जनपदवासियों को जनपद में एक सुरक्षा का माहौल मिल सके। एसएसपी हरि नारायण सिंह ने बताया कि थाना विजय नगर से 5, थाना सिहानी गेट से 5, थाना कविनगर से 5, थाना इंदिरापुरम से 2, थाना खोड़ा से 1 गैरजमानती वारंट, 2 गैंगस्टर लोनी से 1, लिंकरोड से 2, लोनी बॉर्डर से 2, ट्रोनिका सिटी से 1, मसूरी पुलिस ने 4, मुरादनगर पुलिस ने 1, मोदीनगर पुलिस ने 3 लोगो को पकड़ा। 

चोरी की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एच एन सिंह द्वारा चलाये जा रहे जांच, धरपकड़ व वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर छेत्राधिकारी नगर प्रथम मनीषा सिंह के निर्देशन में थाना विजयनगर प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने मय टीम के साथ चोरी/लूट की योजना बनाते समय तीन अभियुक्त नोशाद, नईम, आकाश को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन चाकू बरामद हुए जोकि वो घटना के समय इस्तेमाल किया करते थे।

वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा एक्सिस बैंक एटीएम बाईपास के पास से शराब तस्कर उषा पत्नी चंदू को 48 पव्वे हरियाणा मार्का शराब के साथ हिरासत में लिया गया।

 पूछताछ में महिला ने अधिक पैसे कमाने के लालच में शराब बेचना कबूल किया जिसके बाद कार्यवाही करते हुए महिला को एक्साइज अभिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News