बागेश्वर में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर वाहन से जब्त की शराब

उत्तराखण्ड में बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 420 बोतल बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-10-01 18:51 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 420 बोतल बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

बरामद शराब की कीमत दो लाख पचास हजार रुपये से अधिक आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को गरुड़ के भेंटा गांव के निकट वाहनों की औचक जांच के दौरान एक वाहन की जांच के दौरान उसमें रखी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 420 बोतल बरामद की।

उन्होंने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत दो लाख 52 हजार रुपये आंकी गयी है। इस सिलसिले में दो आरोपी घनश्याम(32) और नितिन उपाध्याय(25) को गिरफ्तार कर लिया गया है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है

Full View

Tags:    

Similar News