शिवपुरी में दो लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को धरदबोचा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 15:10 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को धरदबोचा।
दो दिन पहले एक पेट्रोल पंप पर करीब 30 हजार रुपए की लूट में शामिल इन दोनों बदमाशों का एक और साथी फरार हो गया।
पिछोर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम चिनावल टोरिया के पास कल रात तीन कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ के बाद दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक मौके से भाग निकला।
पकड़े गए बदमाशों के पास से दो देसी रिवाल्वर, कुछ कारतूस और दो दिन पहले इसी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से लूटे गए रुपयों में से 17 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि भागे हुए लुटेरे देवी सिंह बुंदेला की तलाश की जा रही है।
तीनों ने खनियाधाना में एक पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपए लूट लिए थे, जिसके बाद से पुलिस उनका पीछा कर रही थी।