अधिवक्ता को लूटने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बाइक व तमंचा बरामद

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पन्द्रह दिन पूर्व एक अधिवक्ता से दिनदहाड़े हथियार के बल पर 90 हजार रुपए लूटने वाले दो बदमाशों को मकौड़ा अंडरपास के समीप से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है;

Update: 2022-12-28 04:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पन्द्रह दिन पूर्व एक अधिवक्ता से दिनदहाड़े हथियार के बल पर 90 हजार रुपए लूटने वाले दो बदमाशों को मकौड़ा अंडरपास के समीप से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बदमाशों का एक साथी फरार है,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। घटना को अंजाम देने में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बीते 10 दिसंबर को अधिवक्ता ज्ञानचंद्र शर्मा से सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में क्रिशा गार्डन तिराहा के पास हथियार के बल पर 90 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस की दो टीमें गठित की गई थीं।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को सर्विलांस व अन्य माध्यम से अहम सुराग मिले। सोमवार को दो अभियुक्तों को क्षेत्र के मकौड़ा अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान सलमान निवासी ग्राम जसौरा मेरठ व बिजेंद्र उर्फ ब्रिजेश निवासी ग्राम समकौला निवासी बुलंदशहर वर्तमान पता मोहल्ला गगन विहार निवासी कस्बा दादरी के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा, लूट के 30,600 रुपए व बाइक बरामद की है। बरामद बाइक दो दिन पहले ही अभियुक्त सलमान, बिजेंद्र उर्फ ब्रिजेश ने अपने साथी नीशू उर्फ करन निवासी ग्राम सुनपुरा के साथ मिलकर अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट से चोरी की थी।

बदमाशों ने उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया था कि जब पीड़ित अधिवक्ता ज्ञानचंद्र शर्मा 90 हजार रुपए लेकर टेंट व्यापारी का हिसाब करने जा रहे थे।

बदमाशों ने पीछा कर यूनीटेक वर्ब सोसायटी के पीछे क्रिसा गार्डन तिराहा के पास ओवरटेक कर रोका लिया था। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी नीशू उर्फ करन की तलाश की जा रही है। अभियुक्त सलमान के विरूद्ध गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों के बारे में पता लगा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News